महात्मा गांधी के बाद PM मोदी को दुनिया ने स्वीकार किया, ‘मन की बात @ 100’ सम्मेलन में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे, ये इस कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होगा। उधर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज प्रसार भारती की ओर से आयोजित ‘मन की बात @ 100’ सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता आमिर खान, रवीना टंडन, पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी, संगीतकार रिक्की केज, खिलाड़ी निकहत जरीन और दीपा मलिक, किस्सागो नीलेश मिस्रा, उद्यमी संजीव भीकचंदानी और टीवी मोहनदास पई आदि ने हिस्सा लिया। इन सभी का जिक्र 'मन की बात' के कार्यक्रमों में किया गया था।
from https://ift.tt/c9T0zml https://ift.tt/ksNEtu8
from https://ift.tt/c9T0zml https://ift.tt/ksNEtu8