गले में चिपके बलगम को तोड़कर बाहर निकाल देंगे ये 6 देसी नुस्खे, खांसी से मिलेगी मुक्ति
देश में वैसे तो गर्मियों का मौसम है लेकिन बीच-बीच में कभी भी बारिश हो जाने से मौसम ठंडा बना हुआ है। वास्तव मौसम में बदलाव की वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम और गला खराब होने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दिनों बहुत से लोगों के लिए खांसी एक बड़ा सबब बना हुआ है। खांसी के साथ बलगम और ज्यादा परेशान करने वाला होता है।अगर बदलते मौसम में आपके गले में भी ज्यादा बलगम आ रहा है, तो यह संकेत है कि आप फ्लू या सर्दी की चपेट में आ गए हैं। बलगम वाली खांसी वैसे तो चिंता का कारण नहीं है लेकिन अगर आप स्वस्थ हैं और लगातार खांसी के साथ बलगम आ रहा है, तो यह किसी इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है। इसके अलावा एलर्जी, अस्थमा, गर्ड सीओपीडी जैसे फेफड़ों के रोग की वजह से भी ऐसा हो सकता है।गले में चिपका बलगम आपके जायके को बिगाड़ सकता है। गले में जमा कफ कई रंग का हो सकता है, जो अलग-अलग समस्याओं का संकेत हो सकता है। इसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। हालांकि कुछ घरेलू उपचारों के जरिये भी बलगम से राहत पा सकते हैं।
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/9v8EHz7
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/9v8EHz7
via IFTTT