Top Story

कॉफी शॉप में FBI का स्टिंग ऑपरेशन और पकड़ी गई रूस की जासूस हसीना

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान और बाद में भी रूस के दखल की काफी चर्चा हुई थी। आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे लेकिन दोनों देशों के बीच वर्चस्व की होड़ किसी से छिपी नहीं है। यह काम जासूसों की मदद से दशकों से होता रहा है। पिछली सदी ही नहीं, इस सदी में भी ऐसा हो रहा था। जी हां, रूस के स्लीपर एजेंटों का एक ग्रुप अमेरिका में शीर्ष राजनीतिक स्तर पर घुसपैठ के मिशन पर था। रूस की उस खूबसूरत लड़की को अमेरिका जाकर जासूसी करनी थी। उसके पिता KGB में काम कर चुके थे। रूस के नागरिक का सीधे अमेरिका पहुंचना शक पैदा कर सकता था। इसके लिए उसने शादी कर ब्रिटिश नागरिकता हासिल कर ली। उसका नाम भी रूसी से ब्रिटिश जैसा लगने लगा। इसके बाद अमेरिका में घुसना आसान हो गया। दुनिया उसे एक टीवी होस्ट और एंटरप्रेन्यर के रूप में जानती है लेकिन इसके पीछे छिपी है जासूसी और कॉफी शॉप में FBI के स्टिंग ऑपरेशन की कहानी। जून 2010 में पूरा मामला सामने आया जब रूस की इस खुफिया एजेंट को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में एक मीडिया पर्सनैलिटी और मॉडल होने के कारण चैपमैन काफी समय तक सुर्खियों में रहीं। पता चला कि वह रूस की बाहरी खुफिया एजेंसी SVR के लिए काम कर रही थीं।

from https://ift.tt/LDMh9IC https://ift.tt/6JbRAWO