Top Story

अपनी मां के पर्स में जरूर रखें ये 6 दवाएं, किसी भी वक्त पड़ सकती है जरूरत

Mother's Day 2023 Special: हर किसी की जिंदगी में मां का रोल काफी खास होता है। इस दुनिया में लाने से लेकर दुनिया के काबिल बनाने तक में मां सबसे आगे होती है। मगर फिर भी उसे उसके हिस्से की प्रशंसा नहीं मिल पाती। इसी कमी को खत्म करने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल का मातृ दिवस 14 मई को पड़ा है।महिलाओं का स्वास्थ्य काफी संवेदनशील होता है, जो कि उम्र बढ़ने के दौरान और भी नाजुक होता जाता है। बढ़ती उम्र में महिलाओं को कुछ दवाएं हमेशा अपने साथ रखनी चाहिए। जिनकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है। इस मदर्स डे पर अपनी मां के पर्स में इन दवाओं को जरूर रखें।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/LTAI6uY
via IFTTT