ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं तो ध्यान दें, गर्म खाने के लिए सेफ नहीं हैं प्लास्टिक कंटेनर, जानें क्यों
नई दिल्ली : रोजाना बड़ी संख्या में खाने की डिलिवरी करवाने वालों को प्लास्टिक के कंटेनरों में गर्म खाना पैक करके दिया जा रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार कुछ प्लास्टिक खाने के लिए सुरक्षित जरूर हैं लेकिन मार्केट में इस्तेमाल हो रहे कंटेनर की निगरानी व्यवस्था काफी खराब है। वहीं इनमें से कई कंटेनर ऐसे हैं जिनकी क्वालिटी हर इस्तेमाल के बाद खराब होती है और वह खाने में अधिक जहर मिलाते हैं। हालांकि कंटेनर में खाने की रिसर्च होना भी जरूरी है ताकि चीजें अधिक स्पष्ट हो। अभी तक इस तरह की ज्यादा रिसर्च नहीं हुई हैं।
from https://ift.tt/SqvAB29 https://ift.tt/Aizp4hX
from https://ift.tt/SqvAB29 https://ift.tt/Aizp4hX