कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस-BJP के बीच चल रहा है हाई वोल्टेज घमासान, क्या प्रदेश से खुलेंगे आम चुनाव के पत्ते?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जैसा हाई वोल्टेज घमासान देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ प्रदेश की सत्ता हासिल करने को लेकर नहीं है। इस चुनाव में दोनों दल जिस तरह के प्रयोग कर रहे हैं, उनकी भी परीक्षा होनी है। राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 10 मई को होनी है और परिणाम 13 मई को आएंगे। माना जा रहा है कि जिस दल का प्रयोग सफल होगा, उसका असर आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों के विधानसभा चुनावों से लेकर अगले साल होने वाले आम चुनाव पर भी देखा जाएगा।
from https://ift.tt/V3zdrJB https://ift.tt/UAzCKnB
from https://ift.tt/V3zdrJB https://ift.tt/UAzCKnB