मई में छूटते थे दिल्लीवाोलं के पसीने, अब हो रहा है ठंड का अहसास, ध्यान रखें यह मौसम कर सकता है बीमार...
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः मई में ठंड का एहसास हो रहा है। गर्म पानी के बिना लोग नहा नहीं पा रहे हैं। इसके लिए गीजर चला रहे हैं। एसी तो दूर, पंखा भी बंद करना पड़ रहा है। मौसम का यह हाल दिल्ली का है। आमतौर पर जहां मई में तो लोगों के पसीने छूटने लगते थे। चिलचिलाती गर्मी में बचाव के लिए पंखे की हवा भी कम पड़ जाती थी। लेकिन, बारिश और ठंडी हवा ने इन दिनों दिल्ली का मौसम सुहाना कर दिया है। मौसम का यह बदलाव बार-बार हो रहा है, जिसकी वजह से वायरल इन्फेक्शन के मामले काफी बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों वायरल फ्लू की एक वजह मौसम भी है। जैसे ही गर्मी बढ़ेगी, वायरल फ्लू में कमी आएगी।
from https://ift.tt/4FIQMrt https://ift.tt/UAzCKnB
from https://ift.tt/4FIQMrt https://ift.tt/UAzCKnB