Top Story

​डेंगू के पेशेंट को खाने में क्या-क्या देना चाहिए?

डेंगू एक वायरल बुखार है, जो एडीज़ मच्छर के काटने से फैलता है। भारत सहित दुनिया के अनेक देशों में यह जनस्वास्थ्य की एक बड़ी समस्या बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल डेंगू के 50 से 100 मिलियन मामले सामने आते हैं, जिनमें से लगभग 500,000 मामले बहुत गंभीर होते हैं, और इनके लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। भारत में पिछले कुछ सालों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अकेले 2019 में ही यहां डेंगू के 188,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए।दिल्ली के CK Birla Hospital, की डायटीशियन दीपाली के अनुसार, डेंगू बुखार का इलाज बहुत मुश्किल होता है। यह बीमारी फ्लू के लक्षण, जैसे बहुत तेज बुखार, सरदर्द, पेशियों और जोड़ों में दर्द और कुछ मामलों में जानलेवा स्थिति भी उत्पन्न कर सकती है। डेंगू के बुखार का कोई भी विशेष इलाज तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक हेल्‍दी डाइट प्‍लान द्वारा स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सकता है, जिससे संक्रमण को तेजी से ठीक करने में मदद मिल सकती है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/L3msfn0
via IFTTT