Top Story

उड़ते-उड़ते अचानक गिर रहे परिंदे, गर्मी से बेहाल पशु-पक्षी हीट स्ट्रोक, डायरिया के हो रहे हैं शिकार

पारा दिनों दिन बढ़ रहा है। धूप में बाहर निकलना दूभर हो गया है। इंसान तो इंसान, पशु और पक्षी भी डीहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का शिकार होने लगे हैं। आलम यह है कि परिंदे ऊंचाई पर बैठे-बैठे ही गिर जा रहे हैं। कहीं बैठे हैं तो वहां से उड़ नहीं पा रहे। कुछ तो बिल्कुल भी मूवमेंट नहीं कर पा रहे।

from https://ift.tt/4pVP6Hw https://ift.tt/ns63eyO