Top Story

सेल्‍फी देखी तो चेहरे पर था ऐसा निशान, डॉक्‍टर को दिखाया तो पता चला स्‍किन कैंसर

क्‍या आप भी उन लोगों में से हैं, जो अपना सारा समय सूरज की कड़कती धूप में बिताते हैं। अगर हां, तो सावधान हो जाएं। यह आपके लिए बेहद खतरनाक है। इससे त्‍वचा का कैंसर हो सकता है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सनबेड लेने के बाद एक महिला के चेहरे पर घोड़े के नाल के आकार का बड़ा निशान बन गया। फिलहाल उस महिला ने लोगों से न केवल सनस्‍क्रीन लगाने की गुजारिश की है बल्कि अपने एम्प्लॉयीज को भी स्किन कैंसर सेफ्टी ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। यह कहानी एक ऐसी महिला की है, जो पिछले 15 सालों से सूर्य की किरणों से खुद का बचाव करती थी। 43 वर्षीय एना मैककार्टनी का कहना है कि सनबेड का उपयोग करके सात साल बिताने के बाद उनकी त्‍वचा काफी टैन हो चुकी थी। मई 2021 में एक सेल्फी लेने के बाद उन्‍होंने अपने माथे पर एक गांठ को देखते हुए, एलान लेजर क्लिनिक के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव अन्ना से सलाह मांगी, जिसके बाद उन्हें स्किन कैंसर का पता चला।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/3TVjfMH
via IFTTT