Top Story

गर्मी से तुरंत खराब होते हैं ये फूड आइटम, पेट में भर देंगे जहर, बहने लगेगा खून

​Food Poisoning Signs in Summer: तपती और चिलचिलाती गर्मी शुरू हो गई है। इस मौसम में सेहत का अलग तरीके से ध्यान रखना होता है, वरना डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक आदि दिक्कतें हो सकती हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में खाना खराब होने की दिक्कत भी बढ़ जाती है।गर्मी में तापमान और उमस काफी बढ़ जाती है। इस दौरान सही तरीके से खाना स्टोर ना करने पर बैक्टीरिया तेजी से बढ़ने लगते हैं। ये बैक्टीरिया खाने की क्वालिटी के साथ स्वाद, रंग और गंध भी बिगाड़ देते हैं। इन्हें खाने से फूड पॉइजनिंग हो सकती है। यह समस्या काफी गंभीर होती है और डॉक्टर की मदद की जरूरत पड़ सकती है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/tF9JGIn
via IFTTT