Top Story

डॉ. की इस बात से डरकर Manoj Bajpayee ने 14 साल से नहीं किया डिनर

Manoj Bajpayee's Diet: मनोज बाजपेयी ने करीब 30 साल पहले द्रोह काल, बैंडिट क्वीन, सत्या से फिल्मी करियर की शुरुआत की और आज भी वैसी ही रियलिस्टिक और मजबूत एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके पीछे हेल्थ की बड़ी भूमिका है, क्योंकि बढ़िया अभिनय के लिए आपके शरीर का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। हाल ही में मनोज बाजपेयी के एक इंटरव्यू का जिक्र काफी चल रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने 14 साल से डिनर क्यों नहीं किया।मनोज बाजपेयी ने 'कर्ली टेल्स' पर दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 13-14 साल से रात का खाना नहीं खाया है। हालांकि, जब बहुत ज्यादा भूख लगती है तो कभी-कभी हेल्दी फूड के कुछ टुकड़े या बाइट जरूर ले लेते हैं। उनके डिनर छोड़ने के पीछे की वजह बड़ी दिलचस्प है।(Photo Credit: Bajpayee.Manoj/Instagram)

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/LIajR3v
via IFTTT