Top Story

...तो फिर Periods में कैसे करें प्राइवेट पार्ट की सफाई

प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई बेहद जरूरी है, फिर चाहे वह महिला हो या फिर पुरुष। महिलाओं के लिए बाजार में कई इंटिमेट वॉश प्रोडक्‍ट्स मौजूद हैं, लेकिन इन्‍हें खरीदने से पहले हमेशा डॉक्‍टर की सलाह ले लेनी चाहिए क्‍योकि यह क्षेत्र बेहद नाजुक होता है। कई महिलाएं इस जगह पर साबुन का भी प्रयोग कर लेती हैं, जो कि ठीक नहीं है। डॉक्‍टर की मानें तो प्राइवेट पार्ट का PH लेवल अलग होता है, जिसे अगर सही से मेंटेन नहीं रखा गया तो यीस्‍ट इंफेक्‍शन या बैक्‍टीरिया का खतरा बढ़ सकता है। कई महिलाओं का यह सवाल होता है कि क्‍या उन्‍हें पीरियड्स के दिनों में अपने प्राइवेट पार्ट को इंटिमेट वॉश या फिर साबुन से धोना चाहिए या नहीं? इस सवाल का जवाब जब हमने हैदराबाद के यशोदा अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता कुन्नैय्याह, जो कि लेप्रोस्कोपिक-रोबोटिक सर्जन और इंफर्टिलिटी स्‍पेशलिस्‍ट भी हैं से पूछा, तो उन्‍होंने न सिर्फ इस सवाल का जवाब दिया बल्‍कि ये भी बताया कि किस प्रकार का इंटिमेट वॉश अच्छा होता है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं। आज वर्ल्‍ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे (World Menstrual Hygiene Day 2023) पर चलिए खुद को इस बारे में थोड़ा एजुकेट करें...

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/nyj5e1a
via IFTTT