विद्युत बिल शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन आज से
छिन्दवाड़ा: म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. के पूर्व संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी वितरण केन्द्रों में एक से 6 जुलाई तक विद्युत बिल शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया गया हैं। विद्युत कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि संबंधित वितरण केन्द्र में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर अपनी विद्युत बिल संबंधी शिकायतों का निराकरण करायें।
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. के पूर्व संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बी.आर.राऊत ने बताया कि कंपनी द्वारा विद्युत वितरण केन्द्र उमरानाला, पिण्डरईकलां और रोहनाकलां में एक जुलाई, मोहखेड, बीसापुरकलां और बनगांव में 2 जुलाई, सांवरी, गुरैया और सारना में 3 जुलाई, उभेगांव और मेघासिवनी में 4 जुलाई तथा सोनाखार और लिंगा में 6 जुलाई को विद्युत बिल शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया गया हैं