Top Story

परासिया रोड में हो रही पेड़ों की कटाई का किया विरोध

Publish Date: | Wed, 12 Aug 2020 04:08 AM (IST)

पेड़ों की कटाई के विरोध में लोगों ने सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा। मंगलवार को ग्राम पोआमा, परतला, महुआ टोला के आदिवासी समाज द्वारा परासिया रोड निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध किया है। पेड़ों की कटाई रोकने के लिए अपर कलेक्टर बाथम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें रोड निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई रोकने एवं उसका विकल्प तलाशने की मांग की। प्रदेश के अन्य राज्य मार्गों में भी कई गांव, कस्बे नेशनल हाईवे के मुख्य मार्ग पर स्थित हैं। जिसका उदाहरण होशंगाबाद, पिपरिया मार्ग है। उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी घना जंगल का रहवासी निवास करते हुए प्रकृति का संरक्षण सदियों से करते आ रहे हैं। उसके बाद भी यातायात का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है। किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्ना नहीं हुआ है। विगत समय में जहां पेड़ों की कटाई की जा रही है, उस स्थान पर पेड़ों के कारण किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई है, बल्कि पेड़ों के कारण भारी वाहन चालक अपने वाहन की गति नियंत्रित कर लेते हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना स्वतः ही समाप्त हो जाती है। चूंकि उक्त पेड़ काफी पुराने हैं जो कि, प्रकृति एवं आक्सीजन का संतुलन बनाए हुए हैं अतः आदिवासी समाज की शासन प्रशासन की मांग है कि उक्त पेड़ों की कटाई न करते हुए उसका वैकल्पिक उपाय खोजकर पेड़ों को कटने से बचाया जा सकता है।

शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मांगा वास्तविक वेतनवृद्धि व डीए

फोटो 4

राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव के नाम से सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार जिला शाखा अध्यक्ष मुकेश खरे के नेतृत्व में राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव के नाम से मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला छिंदवाड़ा ने विभिन्ना मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला सचिव एच.आर. महोबे ने बताया कि ज्ञापन में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को काल्पनिक वृद्धि के स्थान पर नियमित वेतन वृद्धि की मांग, सहायक शिक्षकों, शिक्षकों को वर्तमान वेतन अनुसार पदनाम के आदेश जारी करने, महंगाई भत्ते पर लगी रोक को तत्काल हटाने, मप्र राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता एवं अन्य भत्ता स्वीकृत कर आदेश जारी करने, सातवें वेतनमान के एरियर्स की तृतीय किस्त का भुगतान के आदेश यथाशीघ्र जारी करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वत्वों का शीघ्र भुगतान करने, कोविड.19 महामारी की रोकथाम में लगे शिक्षकों, कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, शासकीय विभागों में सीधी भर्ती पर अघोषित प्रतिबंध हटाने, सभी अप्रिय श्रम कानून एवं संशोधनों को निरस्त करने एवं केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में नवीन अंशदायी पेंशन योजना के अंशदान में भारी कटौती की गई है जिसे यथावत रखते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय जिला कोषाध्यक्ष शेखर पांडे, कादिर खान, उपाध्यक्ष शरद गडकरी, तहसील अध्यक्ष मोहखेड एम.के. साहू, सतीश दरबईकर, ब्लॉक मोहखेड़ अध्यक्ष मधुकर धारपुरे, इंद्रजीत चौधरी, मुन्नाालाल चौरसिया, छिंदवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौरसिया, रणवीर सूर्यवंशी, अखिलेश खरे, छिंदवाड़ा तहसील अध्यक्ष शिवेन्द्र रघुवंशी, बी.पी. तिवारी, सुवेश कुमार राउत, परासिया ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सोनी, प्रवीण जैन, तुलसीराम साहू, बी.आर. शेरके, पवन सूर्यवंशी सहित समस्त तहसील एवं ब्लॉक कार्यकारिणी उपस्थित रही।

रोजगार दो अभियान के समर्थन में चलेगा हस्ताक्षर अभियान

छिंदवाड़ा। कांग्रेस आदिवासी युवा प्रकोष्ठ ने स्थानीय पोआमा चौक पर पहुंचकर विरसामुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। आदिवासी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष कुमरे ने बताया कि, रोजगार दो अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाकर केन्द्र व राज्य सरकार से रोजगार की मांग करेगी इस अभियान में जिला आदिवासी युवा कांग्रेस द्वारा अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर शासन को भेजा जाएगा। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं विधायक नीलेश उइके द्वारा मंगलवार से भारतीय युवा कांग्रेस अपने 60 वें स्थापना दिवस के मौके पर ये अभियान शुरू हुआ। शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेश में करोड़ों युवाओं के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है। पिछले 15 वर्षो से युवा कांग्रेस इस अहर विषय पर उत्तेजित है तथा आंदोलन कर बेरोजगार युवाओं की सशक्त आवाज बनकर हर बेरोजगार युवा के साथ खड़ी है तथा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके रोजगार दो अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। उक्त कार्यक्रम में आदिवासी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष कुमरे, गोकुल इवनाती, नसीब इनवाती, कृष्णा उईके, राजू इनवानी, अरविंद नवरेती, मिथुन, अभिषेक कुमरे सहित बडी संख्या में आदिवासी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Ram Mandir Bhumi Pujan
Ram Mandir Bhumi Pujan

Source