Top Story

जुन्नारदेव: आशा, आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर SDM को सौपा ज्ञापन

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव: सोमवार को गुलाबी गंेग मध्यप्रदेश छिन्दवाड़ा जिले सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश की आशा एवं आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने वेतन सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। 

सोमवार को एसडीएम कार्यालय में सौपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया कि महंगाई को ध्यान में रखते हुए एवं इनके कार्याे का अवलोकन कर सरकारी नियमों अनुसार इन्हें एक मुश्त वेतन निर्धारित कर इनका नियमतिकरण किया जावे, आशा, आशा सहयोगी का नाम परिवर्तित कर उन्हें आशा सुपरवाईजर का नाम दिया जावे, संबंधित अधिकारी सेपत्र जारी किया जाना सुनिश्चित किया जावे कि प्रसव के लिये महिला को अस्पताल छुड़वाने के बाद आशा अस्पताल में न रहे एवं जच्चा-बच्चा कार्ड देखकर महिला के प्रसव उपरांत पे्ररक मे आशा का नाम डाला जाये, सभी आशा एवं आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं के निर्धारित कार्याे के लिये संबंधित अधिकारी से विधिवत आदेश पत्र जारी किया जाना सुनिश्चित किया जावे ताकि समयावधि में कार्य पूर्ण किया जा सके, वर्ष 2005 से एन.एच.एम. के अंतर्गत कार्य कर रही आशा कार्यकर्ता निरंतर कार्य कर रही हैं। इसके बावजूद सरकार आशा एवं आशा सहयोगिनी के प्रति मौन साधे हुए है जबकि अधिकांश राज्य सरकारे अपनी ओर से वेतन देकर आशा एवं आशा  सहयोगिनी को राहत दे रही हैं लेकिन मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार इनका वेतन बढ़ाना तो दूर आशा एवं आशा सहयोगिनियों का शोषण कर रही हैं जैसी समस्याये अंकित रहीं। 


समस्त आशा एवं आशा सहयोगी की असहनीय पीड़ा एवं समस्याओं का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने की बात कही गई अन्यथा मांगे पूरी न होने पर हड़ताल उग्र रूप लेते हुय अनिश्चित कालीन जारी रहेगा एवं 15 दिवस के भीतर संपूर्ण आशा, उषा सहयोगिनियों के साथ गुलाबी गैंग, द्वारा जिला स्तर पर चक्का जाम किया जायेगा, जिसका अगला चरण प्रादेशिक स्तर पर चक्का जाम का रहेगा। जिसकी समस्त जबावदारी शासन प्रशासन की होगी। 

इस अवसर पर बबली आम्रवंशी ब्लाक अध्यक्ष, श्रीमति किरण-ओमकार खातरकर ब्लाक सचिव, शारदा राय, कल्पना वासनिक, रेखा, सनीला, उपमा, शर्मिला, जयश्री, सरिता, गीता, ललीता, सुनीता हिरमट, प्रेमवती, शारदा यदुवंशी, ललीता चंचल, आशा, ममता आशा सहयोगी, समस्त आशाएं, आम आदमी पार्टी से रफीक खान उपस्थित रहें।