हनुमान जी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस हाई टेंशन तार से टकराई, छह घायलों में एक की मौत

भिंड मध्य प्रदेश में भिंड के गोरमी-मेहगांव स्टेट हाईवे पर मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस 11 KV हाई टेंशन लाइन से टकरा गई। इस हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से एक श्रद्धालु की ग्वालियर अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई जबकि अन्य घायलों का इलाज मेहगांव अस्पताल में चल रहा है। सभी श्रद्धालु अम्बाह इलाके से दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर कोच की बस अम्बाह के उसैद घाट से मेहगांव के दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर के लिए निकली। बस गोरमी-मेहगांव के स्टेट हाइवे के दोनियापुरा गांव के पास पहुंची तो बिजली के हाईटेंशन तार से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई। यहां पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। सड़क पर काफी गिट्टी पड़ी थी जिसके चलते इसकी ऊंचाई ज्यादा हो गई थी। जब बस यहां से गुजरी तो ऊपर से निकल रही 11 KV की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। तार से छूते ही पूरी बस में कुछ पल के लिए करंट दौड़ गया। इस हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें एक महिला भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेहगांव अस्पताल में भर्ती कराया। एक घायल श्रद्धालु की गंभीर हालत देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3BoLHvS
via IFTTT