Top Story

पेगासस मामले में कमलनाथ के बाद उनके सांसद बेटे की भी एंट्री, नए खुलासों का दावा

छिंदवाड़ा पर जारी विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है। छिंदवाड़ा के ने कहा है कि पेगासस मामले में जल्द नए खुलासे होंगे। उन्होंने दावा किया कि जल्द नए नाम सामने आएंगे जिनकी जासूसी कराई जा रही है। इससे पहले बुधवार को कमलनाथ ने भी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। अपने छिंदवाड़ा दौरे के तीसरे दिन नकुलनाथ ने मीडियाकर्मियों से कहा कि बीजेपी सरकार बहुत पहले से कई दिग्गज लोगों की जासूसी करा रही है। राजधानी दिल्ली और संसद के सेंट्रल हॉल में इस पर अक्सर चर्चाएं होती रही हैं। सरकार जासूसी करा रही, यह बात मीडिया को मालूम होने का दावा भी उन्होंने किया। नकुलनाथ तीन दिन से छिंदवाड़ा में हैं और बीजेपी ने उन पर संसद से गायब रहने और पिकनिक के लिए जाने का आरोप लगाया है। इसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि वे आम लोगों की समस्याएं हल करने यहां है। सोकलभा स्थगित होनेे की जानकारी भी उन्होंने पहले से होने का दावा किया। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने का दावा करने वाली बीजेपी सरकारों को भी उन्होंने कटघरे में खड़ा किया। नकुलनाथ ने सवाल किया कि सरकार को यह बताना चाहिए कि मौत की वजह क्या थी। इससे पहले बुधवार को ही कमलनाथ ने कहा कि पेगासस मामले में अगले पंद्रह दिन में और भी बड़े खुलासे होंगे। ये हमारी गोपनीयता पर हमला है। फ्रांस ने जांच शुरू कर दी है, हमारे देश में जांच क्यों नहीं हो रही। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भारत सरकार ने पेगासस का लाइसेंस लिया। उन्होंने कहा कि इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खरीदा गया या मोदी की सुरक्षा के लिए खरीदा गया। यदि सरकार साफ है तो बोले हमने लाइसेंस नहीं लिया लेकिन सरकार गोलमोल जवाब क्यों दे रही है। कमलनाथ ने कहा कि यह कंपनी केवल सरकारों को लाइसेंस बेचती है। 15 दिन के अंदर और भी बड़े खुलासे होंगे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3Bun0OI
via IFTTT