Bhopal News: निर्माणाधीन फ्लायओवर ब्रिज के पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर गिरा, टला बड़ा हादसा

Bhopal News: राजधानी में हबीबगंज स्टेशन के निकट मानसरोवर कांप्लेक्स से गायत्री मंदिर के बीच करीब 140 करोड़ रुपये की लागत से फ्लायओवर का निर्माण कराया जा रहा है। एमपी नगर से हबीबगंज स्टेशन के बीच इस ब्रिज के एक पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर बुधवार शाम जेसीबी के ब्रेक फेल होने के कारण गिर गया। इस पिलर में कई टन सरिया था, जो खराब हो गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त स्ट्रक्चर गिरा, उस वक्त मजदूर वहां से दूर थे जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। स्ट्रक्चर गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे ट्रैफिक जाम की भी नौबत आ गई।
इधर, सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल टीन से क्षतिग्रस्त हिस्सा ढंकवा दिया। इसके बाद पिलर के लोहे के स्ट्रक्चर को मशीनों के जरिए सीधा करने का प्रयास शुरू किया गया, ताकि काम आगे बढ़ाया जा सके। बता दें कि यह फ्लायओवर शहर के सबसे व्यस्त सड़कमार्ग पर बन रहा है। कुछ अधिकारियों ने बताया कि यदि पूरा स्ट्रक्चर गिरता तो वह बीआरटीएस लेन पर आकर गिरता।
इस लेन में बुधवार को सामान्य ट्रैफिक चल रहा था। इससे बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन यह स्ट्रक्चर हवा में ही लटक गया। इससे राहगीरों को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि रोड की दूसरी तरफ मेट्रो का काम चल रहा है। इसके चलते यहां से अब कम ही ट्रैफिक गुजरता है। हादसे के बाद ट्रैफिक को तत्काल रोक दिया गया।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3EK3AGX