Top Story

अक्षय कुमार संग खास फोटो शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना बोलीं- मैं उसे डराने की कोशिश कर रही हूं.. लेकिन






बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज भले ही फिल्में पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति एक्टर अक्षय कुमार के संग कुछ मस्ती भरे पलों को याद करते हुए इसे 'जब वी मेट से लेकर व्हाट द हेक तक' बताया है। 

फोटो में शानदार लगी ट्विंकल खन्ना -अक्षय कुमारकी जोड़ी

ट्विंकल खन्ना ने अपने लविंग पति अक्षय कुमार के साथ जो तस्वीरें शेयर किया है। उसे उनकी प्यारी भांजी ने फोटोज क्लिक कर लिए। ये तस्वीरें उनकी भांजी ने तब क्लिक किया था , जब ट्विंकल -अक्षय एक टेबल डिस्कशन में लगे पड़े थे। फोटो में ये लविंग कपल कभी मुस्कराते दिख रहे हैं ,तो कभी  सीरियस नजर आ रहे हैं।  ये तस्वीरें ट्विंकल और अक्षय की कैंडिड फोटो।


ट्विंकल ने जीता दर्शकों का दिल

ट्विंकल इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखती हैं- जब हम चैट कर रहे थे तब भांजी ने कई फोटोज क्लिक कर लिया और मुझे लगता है कि हमारी यह बातचीत एक शादी की कई अवस्थाओं की ओर इशारा करती है। आप अपनी सबसे अच्छी मुस्कान के साथ शुरुआत करते हैं और समय के साथ इसमें कुछ बदलवा आते रहते हैं। आखिरी तस्वीर में मैं उसे डराने की कोशिश कर रही हूं, हालांकि फिरभी मैं अपनी कॉफी पर फोकस कर रही हूं। 'जब वी मेट से लेकर व्हाट द हेक तक' । 

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं ट्विंकल खन्ना

आपको बता दें कि ट्विंकल बॉलीवुड में अपने गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती है। ट्विंकल भले ही फिल्मों की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह अपनी बेबाक बयानों और पोस्ट की वजह से फैंस का दिल जीत लिया करती हैं। 


from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3CT6XK6
via IFTTT