Top Story

Crime in Jabalpur : सिर चढ़कर बोला अपराध, अंडा ने गौतम के साथ मिलकर अधेड़ को सरेआम बेल्ट से पीटा

 जबलपुर,  ठेले पर खानपान की सामग्री बेचकर परिवार का भरण पोषण करने वाले अधेड़ के साथ दो बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। बदमाशों ने अधेड़ को सड़क पर पटक दिया और बेल्ट से पीटा। थाने में रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकी देकर बदमाश वहां से चले गए।

कई जगह आई चोट : घमापुर पुलिस ने बताया कि थाने के समीप निवासी जगदीश वर्मा 51 वर्ष मुख्य मार्ग पर ठेला लगाकर खानपान की सामग्री बेचता है। वह ठेला लेकर सामग्री बेचने निकला। रात करीब नौ बजे वह ग्राहकों को खानपान की सामग्री दे रहा था तभी वहां दो युवक पहुंचे और उससे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग करने लगे।

 जगदीश ने पैसे देने से मना कर दिया तो हमें नहीं जानता बोलकर दोनों ने उनके साथ मारपीट कर दी। एक बदमाश ने कहा कि उसका नाम गौतम चौधरी है और वह प्रेमसागर में रहता है। दूसरे ने अपना नाम अंडा साहू बताया। अधेड़ व्यापारी को सड़क पर पटककर दोनों ने बेल्ट से मारपीट की। बेल्ट के हमले से उसके शरीर में जगह-जगह चोटें आई हैं।


दुकान में घुसकर मार दी कुल्हाड़ी : अमखेरा अधारताल निवासी तरुण कोरी 20 वर्ष पर एक बदमाश ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अधारताल पुलिस ने बताया कि तरुण अमखेरा तिराहा के पास आटा चक्की का संचालन करता है। वह दुकान पर बैठा था उसी समय अमखेरा में रहने वाला अमर चौधरी दुकान पर पहुंचा। बेवजह गालीगलौज कर उसने तरुण के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो तरुण को जान से मारने की धमकी देते हुए अमर भाग गया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

https://ift.tt/3igcnHe https://ift.tt/3lXpVZ7