MP Sports News: चौथी फिन स्विंमिंग नेशनल चैंपियनशिप में 15 पदक के साथ मध्यप्रदेश ओवरआल चैंपियन

MP Sports News: भोपाल फरीदाबाद हरियाणा में आयोजित चौथी फिनस्विंमिंग अंडरवाटर स्पोर्ट्स नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश फिनस्विंमिंग टीम के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश ने तीन स्वर्ण, सात रजत पदक व पांच कांस्य पदक सहित कुल 15 पदकों के साथ ओवरआल टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। राजस्थान कुल 11 पदक के साथ दूसरे एवं दिल्ली कुल आठ पदक के तीसरे स्थान पर रहा।
मध्य प्रदेश से पदक विजेता खिलाडी
भोपाल के प्रख्यात ने एक स्वर्ण दो रजत व एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते। भोपाल के अनमोल श्रीवास्तव ने एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य सहित कुल तीन पदक जीते। उज्जैन के शिव तिवारी ने एक स्वर्ण, उज्जैन की नव्या तिवारी ने तीन रजत पदक, उज्जैन के हर्ष तिवारी ने एक रजत, उज्जैन के ऋतिक खत्री ने दो कांस्य तथा उज्जैन के आर्यन राजपूत एक कांस्य पदक जीता।
200 खिलडि़यों ने भाग लिया
प्रतियोगिता में कुल 32 अलग अलग इवेंट्स आयोजित हुए थे, इसमें 16 प्रदेशों से लगभग 200 खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया| प्रतियोगिता की तकनिकी संचालन के लिए वरिष्ठ तैराकी कोच आरडी झा को मुख्य तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया था| प्रदेश से बृजभान सिंह धाकड़ एवं चित्रेश शर्मा (उज्जैन ) ने तकनीकी अधिकारी के रूप में प्रतियोगिता में भाग लिया।
मध्य प्रद्रेश फिनस्विंमिंग (अंडरवाटर) टीम की शानदार उपलब्धि पर टीम कोच दयाल दनवानी और मुक्ता श्रीवास्तव टीम मैनेजर, प्रदेश अंडर वॉटर स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार झा, वरिष्ठ साई स्विमिंग कोच श्री आर डी झा, डॉ संतोष कटियार, प्रतीक कटियार संचालक पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल, विजय सिंह बुंदेला, संचालक क्लब रिवेरा एवं अभिभावकों आदि ने बधाई एवं शुभकामनायें दी|