Indore Crime News: पत्नी के मायके गया था परिवार, चोर ले गए दो लाख की सामग्री

Indore Crime News: सेटेलाइट जंक्शन में रहने वाले 33 साल के शशिकांत पुत्र हरिशंकर गर्ग ने सोमवार को लसूड़िया थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। शशिकांत ने पुलिस को बताया कि वे निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और पत्नी पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत हैं। वे शनिवार को आफिस से निकलकर पत्नी के मायके मूसाखेड़ी चले गए, पत्नी और बच्चे पहले ही वहीं पर थे। रविवार को सुबह लौटे तो देखा कि दरवाजे के ताले टूटे थे, अलमारी में रखे सोने के जेवर, कुछ रुपये, टीवी व अन्य सामग्री सहित करीब दो लाख रुपये की चोरी करके ले गए। इसके बाद पुलिस को शिकायत की मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बाइक और उस पर रखा मोबाइल चोरी करके ले गए बदमाश
नगीन नगर में रहने वाले 28 वर्षीय अभिषेक पुत्र भंवरसिंह राजपूत ने बाणगंगा थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह रविवार करीब 1 बजे बाणगंगा क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के पास बाइक खड़ी की थी। इसके बाद वह बाइक छोड़कर चले गए। थोड़ी देर बाद लौटे तो देखा कि बाइक और मोबाइल दोनों चोरी हो गए। पुलिस को शिकायत की, आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। पुलिस चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है।