Top Story

Jabalpur Nagar Nigam : खजाने में आए पौने पांच करोड़ रुपये, बिजली विभाग ने भी जमा किया तीन करोड़ का बकाया टैक्स


जबलपुर,  एक दिन में ही नगर निगम के खजाने में पौने पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स जमा हो गया। आम करदाताओं सहित बिजली विभाग ने भी करीब तीन करोड़ रुपये का बकाया टैक्स जमा कर टैक्स में दी जा रही छूट का लाभ उठाया। विदित हो कि संपत्ति कर जमा करने पर नगर निगम में द्वारा 6.25 और जलकर में वरिष्ठ नागरिकों को 25 फीसद छूट दी जा रही है। करदाता छूट का लाभ 30 सितंबर तक ले सकेंगे।

बिजली विभाग ने दिया चेक : नगर निगम के उपायुक्त राजस्व पीएन सनखेरे ने बताया कि बिजली विभाग पर करीब तीन करोड़ रुपये का संपत्ति कर बकाया था। विभाग द्वारा बकाया टैक्स जमा कर छूट का लाभ लिया। संभाग क्रमांक तीन रामपुर के संभागीय अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा व आरआइ राम स्वरूप तिवारी की उपस्थिति में एमपीईबी के अधिकारियों ने चेक सौंपा।


टैक्स जमा करने में ये संभाग रहे अव्वल : नगर निगम के राजस्व विभाग का खजाना भरने में तीन संभाग अव्वल रहे। उपायुक्त राजस्व के अनुसार नगर निगम के संभाग क्रमांक दो कछपुरा, 11 सिविल लाइन और 15 सुहागी के संभाग की भूमिका अहम रही। इन संभागों के अंतर्गत आने वाले वार्ड के करदाताओं ने टैक्स जमा किया। हर संभाग से 25-25 लाख रुपये से अधिक की राशि करदाताओं से जमा कराई गई। उन्होंने अन्य संभागीय अधिकारियों और राजस्व निरीक्षकों की सराहना करते हुए छूट के अंतिम दो दिनों में जी तोड़ मेहनत करने और बकाया करों की राशि करदाताओं से जमा कराकर छूट का लाभ देने का आग्रह किया।


ऐसे में ऐसे आए चार करोड़ 86 लाख

मद - करदाता - राशि

संपत्तिकर - 3044 - 4 करोड़ 53 लाख 28 हजार 773

जलकर - 1515 - 28 लाख 18 हजार 892

डोर टू डोर कचरा - 0- 5 लाख 48 हजार, 465

https://ift.tt/3ujfnaG https://ift.tt/3lXpVZ7