Jabalpur Nagar Nigam : खजाने में आए पौने पांच करोड़ रुपये, बिजली विभाग ने भी जमा किया तीन करोड़ का बकाया टैक्स

जबलपुर, एक दिन में ही नगर निगम के खजाने में पौने पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स जमा हो गया। आम करदाताओं सहित बिजली विभाग ने भी करीब तीन करोड़ रुपये का बकाया टैक्स जमा कर टैक्स में दी जा रही छूट का लाभ उठाया। विदित हो कि संपत्ति कर जमा करने पर नगर निगम में द्वारा 6.25 और जलकर में वरिष्ठ नागरिकों को 25 फीसद छूट दी जा रही है। करदाता छूट का लाभ 30 सितंबर तक ले सकेंगे।
बिजली विभाग ने दिया चेक : नगर निगम के उपायुक्त राजस्व पीएन सनखेरे ने बताया कि बिजली विभाग पर करीब तीन करोड़ रुपये का संपत्ति कर बकाया था। विभाग द्वारा बकाया टैक्स जमा कर छूट का लाभ लिया। संभाग क्रमांक तीन रामपुर के संभागीय अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा व आरआइ राम स्वरूप तिवारी की उपस्थिति में एमपीईबी के अधिकारियों ने चेक सौंपा।
ऐसे में ऐसे आए चार करोड़ 86 लाख
मद - करदाता - राशि
संपत्तिकर - 3044 - 4 करोड़ 53 लाख 28 हजार 773
जलकर - 1515 - 28 लाख 18 हजार 892
डोर टू डोर कचरा - 0- 5 लाख 48 हजार, 465