Jabalpur News : बिलहरी, तिलहरी में आकार ले रहा नया जबलपुर

जबलपुर, जबलपुर संस्कारधानी में अब बिलहरी, तिलहरी क्षेत्र में नया जबलपुर आकार ले रहा है। हाल के दिनों में यहां रियल स्टेट के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। यहां न सिर्फ रेरा से एप्रूव्ड सस्ती दरों में सर्वसुविधा युक्त फ्लैट उपलब्ध है। बल्कि आकर्षक कीमतों में शानदार लग्जरी विला भी बनकर तैयार है। जो ग्राहकों को 6 प्रतिशत से लेकर 6.7 प्रतिशत तक के आकर्षक बैंक फायनेंस के साथ उपलब्ध हो सकेंगे।
आने वाले दिनों में नए जबलपुर में नए शोरूम, मल्टी हॉस्पिटल टू वैल्यु, पांच स्टार होटल, डी-मार्ट भी आ रहे हैं। नवरात्र व दीपावली त्योहारों में रियट स्टेट कारोबारियों भी ग्राहकों के लिए सौगातों का पिटारा खोलने तैयार है। रेरा और शासन-प्रशासन ने यदि सहयोग किया तो कोरोना के बाद उबरे रियल स्टेट में त्योहारों में बूम देखा जा सकेगा। यह कहना है रियल स्टेट कारोबार से जुड़े शहर के बिल्डर्स का। वे बुधवार को नईदुनिया कार्यालय में त्योहारी संवाद कार्यक्रम में चर्चा कर रहे थे।
नक्शे पास हो तो मिलेगा दोहरा फायदा : इस दौरान बिल्डरों ने प्रोजेक्ट के तहत नक्शा पास न होने की बात कही। उनका कहना था कि ग्राहकों के लिए बिल्डर पूंजी लगाकर प्रोजेक्ट तैयार करना चाहते हैं। लेकिन नक्शा पास करने में काफी विलंब हो रहा है। नक्शा पास करने के लिए यदि सिंगल विंडो सिस्टम बन जाए और नक्शा पास करने की समय सीमा तकरीबन एक माह सुनिश्चित कर दी जाए तो बिल्डरों के साथ ही ग्राहकों को इससे दोहरा लाभ होगा। प्रोजेक्ट जल्द तैयार होंगे और वाजिफ कीमतों पर ग्राहकों को उपलब्ध करा सकेंगे। उनका अपना मकान का सपना भी साकार होगा। वर्तमान में 195 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। तकरीबन 40 प्रक्रियाधीन है। शासन-प्रशासन का सहयोग मिला ये भी जल्द आकार ले सकेंगे।
सस्ते के चक्कर में न लुटें: त्योहारी संवाद कार्यकम के दौरान बिल्डरों ने बताया कि मौजूदा दौर में अवैध कालोनियों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। तथाकथित लोग बिल्डर बनकर अवैध प्लाटिंग करते हैं और लुभावने ऑफर देकर लोगों को बेच देते हैं। ऐसे प्लाट व कालोनियां न तो रेरा से एप्रुवल होती हैं न विभागों की एनओसी ली होती है। प्लाट व कालोनी में प्लैट खरीदने के बाद खरीदार बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस जाते हैं। अवैध कालोनी तथाकथित लोग करते हैं और बिल्डर बदनाम होते हैं। आगामी त्योहार में लोग सावधानी बरते और सस्ते के चक्कर में लुटने से बचे।
त्योहारों में ऐसे आएगा बूम :
- बिल्डरों ने कर रखी है तैयारी, प्रोजेक्ट को दे रहे अंतिम आकार
- बैंक भी आकर्षक दरों में फायनेंस करने तैयार
- 6 से 6.7 फीसद की ब्याज दरों का मिलेगा लाभ
- डिस्कांउट ऑफर देने की भी है तैयारी
https://ift.tt/3ut2cUv https://ift.tt/3lXpVZ7