Corona Virus Indore: राहतभरे रहे अक्टूबर के 12 दिन, 88 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे, मिले सिर्फ 23 संक्रमित

Corona Virus Indore अक्टूबर का महीना शहरवासियों के लिए अब तक राहतभरा रहा है। महीने के शुरुआती 12 दिनों में शहर में 88 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच हुई और सिर्फ 23 संक्रमित मिले। यानी संक्रमण दर 0.0002 तक लुड़क चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि शहर की शत प्रतिशत आबादी कोरोना का दूसरा टीका लगवा ले तो संक्रमण दर शून्य तक पहुंच जाएगी। इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है। बड़ी संख्या में यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। आसपास के जिलों से ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। इसे देखते हुए सावधानी अब भी जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अक्टूबर के 12 दिनों में शहर में 88 हजार 727 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से सिर्फ 23 सैंपल संक्रमित मिले। इन 12 दिनों में 48 मरीज बीमारी को हराकर ठीक भी हुए। यानी जितनी संख्या में मरीज मिल रहे हैं उससे दोगुने मरीज बीमारी से ठीक भी हो रहे हैं। एक अक्टूबर को शहर में कोरोना के 54 मरीजों का इलाज चल रहा था लेकिन अब इनकी संख्या 29 हो गई है।
डेढ लाख से ज्यादा हो चुके हैं ठीक
शहर में अब तक 26 लाख 69 हजार 993 संदिग्ध सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 53 हजार 187 संक्रमित मिले। एक लाख 51 हजार 767 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। बीमारी की वजह से शहर में 24 मार्च 2020 से अब तक 1391 व्यक्तियों की मौत हुई है। राहत की बात यह भी है कि कोरोना की वजह से शहर में 29 जून 2021 के बाद से कोई मौत नहीं हुई है।