Dengue in Gwalior: डेंगू का आंकड़ा पहुंचा साढ़े पांच सौ, हर क्षेत्र से निकल रहे मरीज

Dengue in Gwalior: जीआर मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल से सोमवार को जारी हुई डेंगू जांच रिपोर्ट में 64 मरीज पाजिटिव पाए गए। इनमें 39 मरीज ग्वालियर के रहने वाले हैं। रविवार अवकाश के चलते सोमवार को दो दिन के सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई है। हर दिन बढ़ रहे डेंगू के मामलों को रोकने मलेरिया विभाग ने सोमवार को हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबर को कॉल कर लोग क्षेत्र में लार्वा सर्वे व फागिंग करा सकते हैं। बता दें नईदुनिया ने 11 अक्टूबर के अंक में डेंगू लार्वा सर्वे और फागिंग को लेकर काम कर रहे मैदानी अमले की जमीनी हकीकत जानने पड़ताल हकीकत से दूर लार्वा सर्वे और फागिंग शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मलेरिया विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
जीआरएमसी की रिपोर्ट में 49 डेंगू पाजिटिव निकले, जिनमें 24 मरीज ग्वालियर के निवासी हैं। उधर जिला अस्पताल में हुई जांच में 15 डेंगू मरीज शहर के ही मिले हैं। कुल 64 मरीजों में 39 ग्वालियर के हैं। शहर हर दिन डेंगू के केस सामने आ रहे हैं। पिछले तीन दिन में ही 100 से अधिक मरीज मिले चुके हैं। यह आंकड़े बताते हैं मैदानी अमला डेंगू लार्वा पनपने से रोकने में अक्षम साबित हो रहा है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में सबसे अधिक मरीज डीडी नगर, शताब्दीपुम, आदित्यपुरम, पिंटो पार्क, गोला का मंदिर क्षेत्र, मुरार, थाटीपुर, कंपू, हजीरा व उपनगर ग्वालियर में पाए गए।जिले में डेंगू मरीजों को आंकड़ा आधा हजार के पार हो गया है। जुलाई माह तक जिले में महज पांच केस थे, अगस्त में डेंगू के 11 केस पाए गए। वहीं सितंबर-अक्टूबर के 11 दिन में डेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई, जिससे अब आंकड़ा 529 हो गया है। यह आंकड़ा पिछले तीन साल के आंकड़े से अधिक है।
फगिंग व लार्वा सर्वे के लिए करें :
कॉल: प्रभारी मलेरिया अधिकारी डा. नीलम सक्सेना ने आमजन के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9826261023 व 7000815734 जारी किए हैं। इन पर कॉल कर लोग अपने घर या क्षेत्र में लार्वा सर्वे और फागिंग करा सकते हैं।
सोमवार को इन क्षेत्रों में हुआ सर्वे व फागिंग: नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव का कहना है बरसात के बाद डेंगू मच्छर पनपते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए फागिंग व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है। सोमवार को खासगी बाजार, रिसाला बाजार, नारायण विहार कालोनी, लोहिया बाजार, घाटमपुर, चंदनगर, आनंद नगर, दीनदयाल नगर, आदित्यपुरम, लक्ष्मीगंज, पंचशील नगर, न्यू जवाहर कालोनी कंपू, इंद्रमणि कालोनी सहित विभिन्न कॉलोनियों एवं बस्तियों में फागिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। साथ ही सर्वे के दौरान जिन घरों में डेंगू लार्वा मिला वहां घर के मालिक से जुर्माना वसूली गया।