Top Story

Fee scam Indore: फीस घोटाले की जांच के लिए ओल्ड जीडीसी ने बनाई कमेटी



 Fee scam Indore। माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (ओल्ड जीडीसी) ने फीस को लेकर हुए घोटाले की जांच के लिए कमेटी बना दी है। सदस्यों ने फीस से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। कमेटी को सात दिन में रिपोर्ट देना है। उसके बाद जूनी इंदौर पुलिस कार्रवाई कर सकती है। वैसे अभी तक उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने घोटाले को लेकर कालेज को नोटिस नहीं थमाया है।

सत्र 2020-21 में पीजी कोर्स में प्रवेश लेने वाले कुछ छात्राओं से फीस वसूली गई। बदले में फर्जी रसीद थमाई गई। मामला उजागर होने पर तत्कालीन प्राचार्या डा. सुमित्रा वास्केल ने जांच करवाई। साथ ही छात्राओं का प्रवेश भी मान्य कर लिया। मामला दबाने में कुछ शिक्षकों की भी अहम भूमिका सामने आई है। नई प्राचार्या डा. श्री द्विवेदी ने इसके बारे में जूनी इंदौर पुलिस को एक सितंबर को पत्र लिखा था।एबीवीपी ने छात्राओं के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर कालेज और पुलिस ने शिकायत की।बाद में कालेज ने दोबारा जांच करने पर राजी हुई है।चार सदस्य कमेटी बनाई गई, जो प्रवेश संबंधित दस्तावेज खंगाल रही है।

सूत्रों के मुताबिक 2012-13 में भी फीस में गड़बड़ी सामने आई थी। आर्थिक अनियमितता सरकारी आडिट एजेंसी ने पकड़ थी। तत्काल कुछ कर्मचारियों से राशि भरवाई गई और मामले को दबा दिया। उस दौरान तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक को भी हटा दिया।प्राचार्या डा. श्री त्रिवेदी नेे बताया कि कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/2YKA2sw