Top Story

Work Division In Indore: अपर कलेक्टरों के बीच फिर से कामकाज का बंटवारा, जैन एडीएम बरकरार, शर्मा की जगह राठौर को कालोनी सेल



Work Division In Indore। जिले में पदस्थ अपर कलेक्टरों के बीच कलेक्टर ने नए सिरे से कार्य विभाजन किया है। इसके तहत अपर कलेक्टर पवन जैन को इंदौर मुख्यालय के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) का प्रभार सौंपा गया है। उन्हें महू और बिचौली हप्सी अनुभाग के तहत राजस्व के काम भी सौंपे गए हैं।

इसी के साथ दंगा राहत एवं पुनर्वास, शस्त्र लाइसेंस, पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एनओसी जारी करने सहित भू-अर्जन, वन एवं राजस्व भूमि के विवाद के निराकरण आदि जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसी तरह अपर कलेक्टर (विकास) और जिला पंचायत सीईओ हिमांशुचंद्र को शिक्षा/सर्वशिक्षा अभियान, उद्योग, ग्रामोद्योग, हथकरघा, रेशम, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण, सामाजिक न्याय विभाग, वन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कृषि, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि से संबंधित काम सौंपे गए हैं।

 अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर को भारत निर्वाचन शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, लोकल बॉडी, स्लम रिहेबिलेटेशन, सचिव तथा भारतीय रोडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा इंदौर शाखाओं तथा खाद्य/नागरिक आपूर्ति खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खनिज तथा जिला शहरी विकास अभिकरण विभाग का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।


अपर कलेक्टर राजेश राठौर को कालोनी सेल से संबंधित लाइसेंस व विकास की अनुमति संबंधी काम के अलावा राजस्व, स्थापना शाखा, हिंदू मैरिज एक्ट, सहायक अधीक्षक सामान्य एवं राजस्व, भारतीय नागरिकता एवं पासपोर्ट, कलेक्टर कार्यालय की हेल्पलाइन, सांख्यिकी लिपिक, जनगणना, आपदा प्रबंधन, धर्मस्व, शिकायत शाखा, विभागीय जांच, लोक सेवा गारंटी, भू अभिलेख, नक्शा नवीनीकरण, डायवर्सन, सीमांकन, अल्प बचत के काम सौंपे गए हैं।

 अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा को पेयजल शाखा, राहत, प्रतिलिपि, रोग कल्याण समिति जिला चिकित्सालय, चरित्र सत्यापन, मानव अधिकार, रोगी कल्याण समिति, जिला चिकित्सालय, संस्कृति पुरातत्व एवं पर्यटन प्रकोष्ठ, सत्कार प्रोटोकॉल शाखा, जिला बीमारी सहायता, वरिष्ठ लिपिक सूचना का अधिकार आदि शाखाओं का प्रभार दिया गया है। भू-प्रबंधन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई को अनुभाग कनाड़िया एवं सांवेर के तहत आने वाले काम सौंपे गए हैं।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/2YLLl3m