Top Story

पाक का निकला कुलगाम एनकाउंटर में मारा गया जैश आतंकी, 4 साल से था एक्टिव

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में कुलगाम एनकाउंटर में मारे गए जैश आतंकी की पहचान बाबर के रूप में हुई है, जो कि पाकिस्तान नागरिक था। बाबर 2018 से कश्मीर के शोपियां और कुलगाम इलाकों में सक्रिय था। गौरतलब है कि बुधवार को कुलगाम में हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया था। इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया। कश्मीर आईजी विजय कुमार ने बताया, 'कुलगाम एनकाउंटर में मारे गए जैश आतंकी की पहचान बाबर के रूप में हुई है। बाबर पाकिस्तान का नागरिक था जो 2018 से शोपियां और कुलगाम में आतंकी गतिविधियों के लिए सक्रिय था। आतंकी के पास से एके राइफल, पिस्टल और दो ग्रेनेड बरामद हुए हैं।' तीन सैनिक और 2 नागरिक भी घायल मुठभेड़ के दौरान तीन सैनिकों भी घायल हुए हैं जबकि दो नागरिकों को भी चोटें आई हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को जिले के परिवान इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद तलाश एवं घेराबंदी अभियान चलाया गया। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाना शुरू कर दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एक पुलिसकर्मी भी शहीदकश्मीर आईजी विजय कुमार ने बताया, 'एक पुलिसकर्मी सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल रोहित छिब शहीद हो गए, जबकि सेना के तीन जवान घायल हो गए। दो नागरिक भी घायल हुए हैं। जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया।’


from https://ift.tt/3K2YKHP https://ift.tt/2EvLuLS