Top Story

सूचना प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, मिनिस्ट्री ने ट्वीट कर कहा- अकाउंट फिर हुआ बहाल

नई दिल्ली सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट बुधवार को हैक हो गया। हैकर ने मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को हैक कर इस पर एलन मस्क का नाम लिख दिया। हैकर ने अकाउंट का नाम बदलकर एलन मस्क करने के बाद ट्वीट किया, शानदार काम। इसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया का कि अकाउंट को बहाल कर दिया गया है। इससे साफ हो गया कि मंत्रालय ने परोक्ष रूप से अकाउंट के हैक होने की बात स्वीकार की। एलन मस्क के नाम के साथ ब्लू टिक ऐलन मस्क ()के नाम के साथ ही ब्लू टिक भी लगा हुआ था। हालांकि, एलन मस्क के नाम के अलावा अकाउंट की डिटेल में कोई बदलाव नहीं किया गया था। मंत्रालय की तरफ से बयान से पहले सोशल मीडिया पर लोग मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट हैक होने के कयास लगाने लगे थे। एक यूजर ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। मस्क के फैन की हैकिंग? सोशल मीडिया पर इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि कही हैकिंग की यह हरकत मस्क के फैन ने तो नहीं की है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि यह हैकिंग किसने की है। किसी भी ग्रुप या हैकर ने इस हैकिंग को लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछले महीने पीएम का अकाउंट भी हुआ था हैकपिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को एक संक्षिप्त अवधि के लिए छेड़छाड़ की गई थी। एक पोस्ट में दावा किया गया था कि भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी निविदा के रूप में अपनाया था। पीएमओ इंडिया ने कहा था कि पीएम एटदरेट नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से बहुत संक्षिप्त समझौता किया गया था। मामले को ट्विटर तक पहुंचा दिया गया था और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया था। अकाउंट से छेड़छाड़ की गई संक्षिप्त अवधि में, साझा किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाना चाहिए।


from https://ift.tt/3FjDf1C https://ift.tt/2EvLuLS