Top Story

राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्रियों ने दी लोहड़ी की शुभकामनाएं, सभी दे रहे बधाई

नई दिल्ली फसल का त्योहार लोहड़ी आज उत्तर भारत में विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू और चंडीगढ़ में मनाया जा रहा है। लोहड़ी सर्दियों की लंबी रातों के अंत का प्रतीक है। यह गर्मियों के लंबे दिनों का स्वागत करती है, क्योंकि सूर्य उत्तरी गोलार्ध में अपनी यात्रा शुरू करता है। लोहड़ी के मौके पर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी शुभकामनाएं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगाली बिहू के अवसर पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि फसलों की कटाई से जुड़े ये त्योहार लोगों में भाईचारे की भावना को बढ़ाये। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि ये त्योहार लोगों में भाईचारे की भावना को बढ़ाये तथा हमारे देश में समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहे। राहुल के साथ सीएम चन्नी ने भी दी बधाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों को लोहड़ी के त्योहार की बधाई दी। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, लोहड़ी का पर्व आप सभी के लिए शुभ हो। अपने किसान भाई-बहनों को ख़ास शुभकामनाएँ- आपके सत्याग्रह की जीत की ख़ुशी पूरा देश मना रहा है। वहीं, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। सीएम चन्नी ने अपने ट्वीट में लिखा, लोहड़ी के पावन अवसर पर आपको और आपके प्रियजनों को हार्दिक बधाई। मैं आशा करता हूं कि यह वर्ष शांति, समृद्धि और खुशियों से भरा हो। आपके जीवन में खुशी और प्यार लाएगोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी लोगों को लोहड़ी की बधाई दी। प्रमोद सांवत ने ट्वीट कर कहा 'लोहड़ी की आग आपके जीवन के सभी दुखों को जला दे और आपके लिए हमेशा खुशी, खुशी और प्यार लाए। सभी को लोहड़ी की बहुत बहुत बधाई!' लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायन तथा पौष पर्व फसलों की कटाई के मौसम का प्रतीक हैं जब शीत ऋृतु के समापन और बसंत का आगमन होता है।


from https://ift.tt/3flA1jy https://ift.tt/2EvLuLS