गंदा और खराब N95 मास्क पहनने की न करें चूक, सीधे फेफड़े तक घुस सकता है वायरस

कपड़े के मास्क और सर्जिकल मास्क की तुलना में N-95 मास्क कोविड से बचाने के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन आप इसे कितनी बार पहन सकते हैं और एक्सपायर होने के बाद इसे पहनना सही है भी या नहीं, यह जानना बेहद जरूरी है।

पिछले एक महीने के बाद इस हफ्ते भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में कमी देखी गई है। लेकिन याद रखें कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए इस वक्त किसी भी तरह की लापरवाही आपको संक्रमण के खतरे में डाल सकती है। इस बात को ध्यान रखते हुए घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। यह ऐसे बुनियादी कदमों में से एक है, जो वायरस को फैलने से रोकने के लिए आप उठा सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सही तरीके से मास्क पहनने से संक्रमित होने का खतरा 90 फीसदी तक कम हो जाता है। कहने को तो बाजार में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं, लेकिन N-95 को सबसे अच्छा मास्क माना गया है।
शोध बताते हैं कि कपड़े के मास्क और सर्जिकल मास्की की तुलना में N-95 मास्क आपको कोविड से बचाने में बेहतर काम करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि श्वासयंत्र हवा में कम से कम 95 प्रतिशत कणों को फंसाकर उन्हें आपके फेफड़ों तक पहुंचने से रोक सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें कई बार यूज किया जा सकता है और किफायती भी हैं। अगर आप बाजार से सबसे महंगा मास्क भी खरीद लें , तो यह समय के साथ खराब हे जाता है और आपको इसे फेंकना ही पड़ता है। ऐसे में आज हम आपके बताएंगे कि N-95 मास्क का कितने दिनों तक आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
N95 मास्क कब तक पहन सकते हैं

सामान्य सर्जिकल मास्क के मुकाबले
ज्यादा होती है। निश्चित रूप से आप इसके हर उपयोग के बाद इसे फेंक नहीं सकते। आप इसे धोने के बाद फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी एक लिमिटेड पीरियड के लिए। आप कितने समय तक N95 का यूज कर सकते हैं, यह कई कारकों पर निर्भर करता है।
एक्सपायर होने के बाद मास्क सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता

N95 मास्क में देखने वाली मुख्य चीज इसकी सील है।
कई बार इस्तेमाल करने और धोने के बाद
सील टूट जाती है या मास्क से बाहर आ जाती है, तो इसका मतलब है कि यह एक्पायर हो चुका है। एक बार सील निकल जाने के बाद मास्क पहनने का कोई मतलब नहीं होता। क्योंकि इससे हवा बिना किसी फिल्टर की मदद से अंदर और बाहर जा सकती है। यह धूल और वायरस को आपके फेफड़ों तक पहुंचने से नहीं बचा पाएगा। ऐसे में मास्क पहनने का मकसद कामयाब नहीं होगा।
फिटिंग ढीली होने पर न पहनें

इसके अलावा अगर मास्क की पट्टियों की फिटिंग ढीली हो जाए या फिर मास्क आपके चेहरे को ढंक न पाए, तो भी आपको इसे फेंक देना चाहिए। हालांकि, कुछ मामलों में मास्क खराब नहीं होता, लेकिन इसकी सील ब्लॉक हो जाती है। जिससे आपको सांस लेने में तकलीफ महसूस हो सकती है। यह ऐसे संकेत हैं, जो बताते हैं कि अब आपको अपना N95 मास्क बदल लेना चाहिए।
N95 मास्क को बैक्टीरिया फ्री बनाने का तरीका

N95 मास्क को बैक्टीरिया मुक्त बनाने के लिए आप इसे धो सकते हैं। इस्तेमाल के बीच इसे एक अंधेरी और सूखी जगह पर रखें। बता दें कि रेस्पिरेटर को धूप में रखने से फिल्टर के कण टूटने की संभावना ज्यादा रहती है। विशेषज्ञ कई मास्क लगाने और लगातार दिनों में एक मास्क का उपयोग करने की भी सलाह देते हैं।
अंग्रेजी में इस स्टोरी को पढ़ने के लिए
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
25 बार पहन सकते हैं N-95 मास्क

एक अध्ययन के अनुसार, आप आसानी से 25 बार
। कुछ मामलों में अप इसे लंबे वक्त तक भी पहन सकते हैं, अगर यह सही स्थिति में है और आपके चेहरे को ठीक से ढंक सकता है। बता दें कि कुछ मास्क के फिल्टर बदले भी जाते हैं, लेकिन सुरक्षित रहने के लिए ऐसा करने के बजाय नया लेना ज्यादा बेहतर है।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/ol5TAbm
via IFTTT