सांप के काटने से देश में हर साल मरते हैं 50 हजार लोग, ऐसा होने पर तुरंत करें 5 काम

Snake bite treatment at home: भारत में सांप के काटने से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। सीडीसी का मानना है कि अगर पीड़ित को सही समय पर सही उपचार मिल जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। ऐसी स्थिति में कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

भारत दुनिया का एक ऐसा देश है जहां सांप के काटने से सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है। सांप के काटने से हर साल दुनियाभर में होने वाली मौतों की कुल संख्या का लगभग आधा हिस्सा भारत से है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO)
की वेबसाइट पर प्रकशित एक रिपोर्ट के अनुसार, लेखकों ने साल 2000 से 2019 तक सांप के काटने से होने वाली मौतों का विशलेषण किया।
लेखकों का अनुमान है कि भारत में 2000 से 2019 तक 1.2 मिलियन (प्रति वर्ष औसतन 58,000) लोगों की मौत सांप के काटने से हुई, जिनमें से लगभग आधे पीड़ित 30-69 वर्ष की आयु के थे और एक चौथाई से अधिक 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे थे।
रिपोर्ट के अनुसार, देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा मौत हुई, उनमें बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और गुजरात आदि शामिल हैं। कम ऊंचाई वाले कृषि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इस अवधि के दौरान 70% मौतों का सामना करना पड़ा। डब्ल्यूएचओ ने 2030 तक सांप के काटने के कारण होने वाली मौतों की संख्या को आधा करने का लक्ष्य रखा है।
(फोटो साभार: istock by getty images)
सांप के काटने पर क्या करें

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC)
के अनुसार, ऐसी स्थिति में आपको जितनी जल्दी हो सके मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए। इसके लिए इमरजेंसी पर कॉल करें।
यह दवा आ सकती है काम

पीड़ित को एंटीवेनम दवा दें, यह दवा सांप के जहर को ऊतकों से बांधने और गंभीर रक्त, ऊतक, या तंत्रिका तंत्र की समस्याएं पैदा करने से रोकती है। अगर संभव हो तो सुरक्षित दूरी से सांप की तस्वीर लें। सांप की पहचान करने से उपचार में मदद मिल सकती है।
घबराए नहीं

घबराए नहीं, शांत रहें और अपने परिजनों को सूचित करें। मेडिकल हेल्प नहीं आने तक आराम की स्थिति में लेटें या बैठें। सूजन शुरू होने से पहले अंगूठी और घड़ी जैसी चीजें निकाल दें।
प्रभावित हिस्से को साबुन-पानी से धोएं

काटी गई जगह को साबुन और पानी से धोएं। एक साफ और साफ कपडे से हिस्से को ढक दें। ध्यान रहे कि प्रभावित हिस्से पर कोई गन्दा कपड़ा न बांधें।
सांप के काटने के बाद क्या नहीं करें

सांप को न उठाएं और न ही उसे फंसाने की कोशिश करें।
काटे जाने पर लक्षणों के प्रकट होने की प्रतीक्षा न करें, तुरंत चिकित्सा सहायता प्राप्त करें।
घाव को चाकू से न काटें और न ही किसी तरह से काटें।
जहर चूसने की कोशिश न करें।
बर्फ न लगाएं और घाव को पानी में न डुबोएं।
दर्द निवारक के रूप में शराब का सेवन न करें।
दर्द निवारक (जैसे एस्पिरिन, इबुप्रोफेन, नेप्रोक्सन) न लें।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/yxBWZDw
via IFTTT