Top Story

BA.4 से दुनिया भर में मची खलबली, इन शुरुआती लक्षणों को नोटिस न करना होगी सबसे बड़ी भूल

क्या कभी खत्म हो पाएगा कोरोना(Covid)? यदि आप भी इस सवाल को दोहराते हैं तो जान लिजिए, WHO के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने यह बताया है कि कोरोना के वेरियंट या सब-वेरियंट भविष्य में भी दिखाई देते रहेंगे। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप इससे अपने बचाव के लिए हमेशा तैयार रहें। कोरोना के ही वेरियंट ओमीक्रोन का सब-वेरियंट BA.1, BA.2 या स्टील्थ ओमीक्रोन और BA.3 के बाद अब देश में BA.4 ने दस्तक दे दी है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार ओमीक्रोन के सब-वेरियंट BA.4 अब तक 16 देशों मिला है। वहीं, हाल ही में हैदराबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिले BA.4 से संक्रमित व्यक्ति ने भारत की भी चिंता बड़ा दी है।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/bwYAtRk
via IFTTT