Top Story

खून को 'जहरीला' बना सकती हैं रोजाना खाई जाने वाली ये 5 सफेद चीजें

ब्लड पॉइजनिंग (Blood Poisoning) एक गंभीर संक्रमण है। यह तब होता है जब बैक्टीरिया खून में होते हैं। पॉइजनिंग का यह मतलब नहीं है कि खून में जहर होता है। वास्तव में इसे आम भाषा में ब्लड पॉइजनिंग कहा जाता है। मेडिकल भाषा में इस समस्या को सेप्टीसीमिया (septicemia) या सेप्सिस (sepsis) कहा जाता है।सेप्सिस एक गंभीर संक्रमण है। ऐसा माना जाता है कि खून में गंदगी जमा होने से सेप्सिस होने का खतरा तेजी से बढ़ सकता है। ब्लड ब्लड पॉइजनिंग होने पर तुरंत इलाज की जरूरत होती है। खतरा बढ़ने से पहले इसके जोखिम कारकों और लक्षणों को समझना जरूरी है ताकि समय पर सही इलाज में मदद मिल सके। ठंड लगना, मध्यम या तेज बुखार, कमजोरी, तेजी से सांस लेना, दिल की धड़कन बढ़ना, त्वचा का पीलापन आदि ऐसे कुछ संकेत और लक्षण हैं जिनसे पता चलता है कि आपके खून में इन्फेक्शन हो गया है। पेट में संक्रमण, किसी कीट के काटने, किसी भी खुले घाव, किडनी इन्फेक्शन, यूटीआई, निमोनिया या स्किन इन्फेक्शन और खाने-पीने की गलत आदतों की वजह से खून में संक्रमण हो सकता है। इनके अलावा रोजाना खाई जाने वाली कुछ चीजें भी हैं, जो खून को गंदा कर सकती हैं और इनके नियमित सेवन से आपको न केवल ब्लड पॉइजनिंग बल्कि ब्लड प्रेशर और अन्य खून की समस्याओं का खतरा हो सकता है।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/5kGQAXu
via IFTTT