Top Story

सोने से भी कीमती 'कीड़ा जड़ी' को लेकर हो रही मारामारी, यौन क्षमता बढ़ाने के साथ ये हैं 5 फायदे

अगर आप इंटरनेट पर खबर पढ़ते हैं या वायरल न्यूज में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपने 'हिमालयन वियाग्रा' (Himalayan Viagra) का नाम जरूर सुना होगा। यह खास तरह की जड़ी बूटी पिछले कुछ सालों से काफी चर्चा में है और इसकी चर्चा की वजह इसके खास फायदे और कीमत है। बताया जाता है कि बाजार में 'कीड़ा जड़ी' के नाम से मशहूर इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल यौन समस्याओं के इलाज में किया जाता है और बाजार में इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये किलो है। कीड़ा जड़ी क्या है? इस बेशकीमती जड़ी बूटी को कैटरपिलर फंगस और 'हिमालयन वियाग्रा' के नाम से भी जाना जाता है। यह सोने की तुलना में अधिक मूल्यवान है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसके सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इस जड़ी बूटी को 'यार्त्सा गनबू' (Yartsa gunbu) के रूप में जाना जाता है। यह जड़ी बूटी एक पीले कैटरपिलर और एक मशरूम से मिलकर बनती है। इसे कैटरपिलर फंगस कहा जाता है क्योंकि यह घोस्ट मॉथ लार्वा के सिर से निकलता है।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/Wt39AaP
via IFTTT