Top Story

पेट के कैंसर की असली जड़ हैं ये 6 चीजें, तुरंत छोड़ दें खाना वरना सड़ जाएंगी आंतें

कैंसर (Cancer) के कई प्रकार हैं जिनमें एक पेट या आंत का कैंसर भी है। इसे मलाशय का कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर (Colorectal cancer), कोलन कैंसर (Colon cancer) या पेट का कैंसर (Stomach cancer) के नाम से भी जाना जाता है। यह तब होता है जब पेट या आंत में ट्यूमर बढ़ने लगता है। यह पेट की बड़ी आंत में होता है। ऐसा माना जाता है कि गतिहीन जीवन शैली और गलत खान-पान के कारण युवाओं में भी पेट के कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं।पेट का कैंसर बुजुर्गों को होता था लेकिन अब यह किसी भी उम्र में हो सकता है। यह आमतौर पर कोशिकाओं के छोटे गुच्छों के रूप में शुरू होता है जिन्हें पॉलीप्स (polyps) कहा जाता है, जो आंत के अंदर पर बनते हैं। समय के साथ इनमें से कुछ पॉलीप्स कोलन कैंसर बन सकते हैं। समय पर जांच और लक्षणों को पहचानकर डॉक्टर पॉलीप्स को कैंसर में बदलने से पहले उन्हें हटाकर कोलन कैंसर को रोकने में मदद कर सकते हैं।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/18RQTKx
via IFTTT