Opinion: सेल्फ गोल क्यों है राहुल गांधी का सावरकर पर हमला
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के दो स्थानों पर वीर सावरकर के विरुद्ध दिए गए राहुल गांधी के बयान पर बवंडर स्वाभाविक है। राहुल ने पहले वाशिम जिले में आयोजित रैली में सावरकर की निंदा की और जब इसका विरोध हुआ तो अकोला जिले में पत्रकार वार्ता में माफीनामे की एक प्रति दिखाते हुए उन्हें डरपोक तथा महात्मा गांधी और उस वक्त के नेताओं के साथ धोखा करने वाला बता दिया। राहुल के बयान और उसके प्रभावों के दो भाग हैं। पहला है इसका राजनीतिक असर और दूसरा उनके दावों की सच्चाई। दोनों हिस्सों पर अलग-अलग गौर करना ठीक रहेगा।
from https://ift.tt/9RgPsFK https://ift.tt/Q8WI4xj
from https://ift.tt/9RgPsFK https://ift.tt/Q8WI4xj