आलिया भट्ट की बाथरूम से जुड़ी इस हरकत से चिढ़ते हैं रणबीर कपूर, झेल रहे हैं ऐसी बीमारी
रणबीर और आलिया एक लविंग कपल हैं और बेटी राहा के आने के बाद से दोनों की बॉन्डिंग और भी मजबूत हुई है। हालही में उन्हें रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया। इस फिल्म का प्रमोशन करने जब वह एक इंटरव्यू में पहुंचे, तब उन्होंने अपनी पत्नी आलिया भट्ट की एक आदत का खुलासा किया जो उन्हें अक्सर बर्दाश्त करनी पड़ती है। बॉलीवुड बबल के एक इंटरव्यू में जब रणबीर से यह पूछा गया कि आलिया भट्ट की वह कौन सी आदत है जिसे वह बर्दाश्त करते हैं, तो इस पर उनका जवाब था, 'उसकी बाथरूम हैबिट्स- किसी जगह पर तौलिया, तो किसी जगह पर मेकअप रिमूवर फेक देना। मुझे OCD (ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर) है, तो वह जब भी बाथरूम से बाहर आती है, मुझे हर जगह पूरी गड़बड़ नजर देती है। मुझे उसकी बस यही आदत बर्दाश्त करनी पड़ती है।' रणबीर कपूर की इस बात को वो लोग आसानी से समझ सकते हैं, जिन्हें OCD है। हमारे आस-पास ऐसे कई लोग हैं, जो साफ-सफाई वाली बीमारी OCD से लड़ रहे हैं। इस बीमारी में मरीज कैसे-कैसे लक्षण महसूस करता है, ये कितनी खतरनाक हो सकती है और इसके इलाज के लिए हमें किस डॉक्टर से मिलना चाहिए, चलिए जानते हैं गाजियाबाद में कंसल्टेंट साकेट्रिस्ट सुनील पवार से।
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/gAHQG3n
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/gAHQG3n
via IFTTT