Top Story

Piles और White Discharge की रामबाण दवा है आम की गुठली, Dr ने बताया कैसे करें यूज

Mango Kernels Or Gutli Benefits: आम का मौसम शुरू हो गया है। यह एक ऐसा फल है जो लगभग सभी को पसंद है। इसे पसंद करने की वजह सिर्फ इसका स्वाद नहीं है बल्कि इसके पोषक तत्व और उनसे मिलने वाले लाभ भी हैं। आम विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। आम के गुण आपको कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, मोटापे से बचाने और पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाए रखने में सहायक हैं।​आपको जानकर हैरानी होगी कि आम की तरह इसकी गुठली भी शक्तिशाली है और इसमें भी वो सभी जरूरी पोषक तत्व और गुण पाए जाते हैं, जो बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। आयुर्वेद डॉक्टर मिहिर खत्री के अनुसार, आयुर्वेद में आम की गुठली को एक बढ़िया औषधि माना गया है, जो डायरिया, पेट के कीड़े, वाइट डिस्चार्ज, बवासीर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज और रोकथाम करने में सहायक है। अगली बार जब आप आम की गुठली फेंकने से पहले आपको नीचे बताये इसके फायदे जानने चाहिए।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/rcZM8Fw
via IFTTT