Top Story

Randeep Hooda ने 28 दिन में घटा डाला था 18 Kg वजन, बहन ने दी थी ऐसी डाइट

वजन घटाने वाला हर व्यक्ति जानना चाहता है कि आखिर एक महीने में कितना वजन घटाया जा सकता है। कुछ कहते हैं 3-4 किलो तो कुछ लोग ज्यादा से ज्यादा 5 किलो वेट लॉस होने की बात करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर रणदीप हुड्डा ने एक महीने से भी कम वक्त में 18 किलो वजन घटा लिया था।रणदीप हुड्डा ने ये वेट लॉस मोटापा दूर करने के लिए नहीं, बल्कि 2016 में आई सरबजीत फिल्म के लिए किया था। वो सिर्फ 28 दिन में अपने वजन को 94 किलोग्राम से 66 किलोग्राम तक ले आए थे। इसके लिए उनकी बहन अंजलि हुड्डा सांगवान ने डाइट बताई थी। बता दें कि अंजलि पेशे से डॉक्टर और क्लीनिकल न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट हैं।(Photo Credit: randeephooda/Instagram)

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/dqX8TCi
via IFTTT